देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा नेता की शिकायत पर शहर कोतवाली ने यह कार्रवाई की है। आरोप है कि फेसबुक पर किसी ने मुख्यमंत्री की फोटो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। पुलिस जांच में जुट गई है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फोटो को एडिट कर उन्हें शराब की बोतल के साथ गंगा किनारे दर्शाया गया है। फोटो के नीचे लिखा है कि ‘सत्ता खोने का गम न होता तो शराब मैं न पीता..। साथ में भाजपा का छोटे लाल केजरीवाल व कचरा सेठ भी मेरे साथ हारेगा।’ इस पोस्ट पर कई भद्दे कमेंट भी किए गए हैं। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि इस तरह मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।