Read in App


• Wed, 28 Feb 2024 4:35 pm IST


बौद्धिक संपदा अधिकार के प्रति जागरूक किया


उत्तरकाशी : पिट्स बीएड कॉलेज मानपुर में यूकोस्ट की ओर से बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने बौद्धिक संपदा पर विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों को कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, जीआई टैग, पेटेंट आदि अधिकारों पर जागरूक किया।कार्यशाला में बताया गया कि आखिर कैसे हम नूतन सृजनात्मक कार्य करें, जो सभी से अलग हो एवं जिसमें किसी की भी कोई नकल न की गयी हो। अन्यथा ऐसी चीजों में एक्ट 1990 के तहत उस व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। बौद्धिक संपदा विषय पर मुख्य रूप से वक्ता डिग्री कालेज के प्रोफेसर डॉ तिलक राम प्रजापति एवं डॉ दिवाकर बौद्ध ने विस्तृत चर्चा कर बौद्धिक संपदा अधिकार को लेकर जागरूक किया। बताया कि डिजिटल के इस युग में सभी को आईपीआर के बारे में जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि यह एक ऐसा विषय है जिससे मानव जीवन हमेशा जुड़ा रहता है।