Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Jun 2022 4:49 pm IST

अपराध

पुलिस पर हमला करना पड़ा भारी, तीन पर मुकदमा दर्ज


काशीपुर: सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार युवक को छुड़ाने के लिए एक युवती और उसके साथी ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। हमले में एक सिपाही को चोटें आईं हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।शुक्रवार शाम बांसफोड़ान चौकी प्रभारी गणेश भट्ट पुलिस टीम के साथ महेशपुरा पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। पुलिस ने बाइक सवार युवक और युवती को रोका। रजिस्ट्रेशन आदि मांगने पर दोनों खुद को वकील का बेटा और बेटी बताकर अभद्रता करने लगे।  इस पर कोतवाली से पेट्रोल कार नंबर दो मौके पर पहुंची।पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में पीपलकलां, अमरोहा निवासी गौरव को गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान खुशाल और स्तुति ने पुलिस कर्मियों पर हमला किया और भाग गए। हमले में सिपाही गोविंद प्रसाद की गर्दन और नाक पर चोट लग गई। एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी गौरव का चालान कर दिया है, जबकि खुशाल और स्तुति की तलाश जारी है।