उत्तरकाशी: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रवक्ता भर्ती प्रक्रिया में सालभर से ज्यादा का समय लगने से अभ्यर्थियों में रोष है। उन्होंने शासन-प्रशासन से शीघ्र परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रवक्ता के 571 पदों का विज्ञापन जारी हुआ था, जिसकी प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 से 31 अक्तूबर 2021 किया गया, लेकिन परीक्षा का परिणाम अब तक जारी नहीं हो पाया। इस संबंध में आयोग कार्यालय में कई बार संपर्क करने के बाद भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में एक साल से अधिक का समय लगने पर रोष जताया। उन्होंने आचार संहिता के बाद जल्द परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग की।