भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को कोविड-19 की चपेट में आ गई. सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, रिजर्व ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर व सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब धवन, अय्यर और गायकवाड़ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि इन्हें एक हफ्ते के क्वारंटीन से गुजरना होगा और इसके बाद दो निगेटिव RT-PCR टेस्ट के बाद ही वे टीम से जुड़ सकते हैं।