पौड़ी: ब्लाक की बीडीसी इस बार एक महीने में दूसरी बार हुई है। इससे पहले पौड़ी ब्लाक की बीडीसी 29 अप्रैल को हुई थी। हालांकि इस बार की बीडीसी आगामी बैठकों के रोस्टर के लिए आयोजित की गई थी। बैठक में ब्लाक के 81 ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के सापेक्ष 69 ने प्रतिभाग किया। बैठक में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने ब्लाक समेत आस पास के क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने वन विभाग से गावों की सुरक्षा की मांग की।ब्लाक की बीडीसी बैठक में बिजली, पानी, सड़क व स्वास्थ्य के मुद्दे छाये रहे। विकासखंड पौड़ी के सभागार में आयोजित बीडीसी बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख दीपक खुगशाल ने की। उन्होंने कहा कि पौड़ी ब्लाक की बीडीसी बैठक पूर्व में 29 अप्रैल को आयोजित की गई थी। कहा कि एक महीने के भीतर रोस्टर में आने के लिए फिर से बीडीसी का आयोजन किया जा रहा है।