Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Oct 2022 6:04 pm IST


त्योहारी सीजन में सतर्क रहें: एसपी


उत्तरकाशी :  पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की मासिक अपराध गोष्ठी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को त्योहारी सीजन में सतर्क रहने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उनसे अपनी समस्याएं भी साझा की, जिस पर एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बुधवार को अपराध गोष्ठी लेते हुए कहा कि धनतेरस और दीपावली नजदीक है। उन्होंने सभी थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त व चेकिंग अभियान बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान स्थानीय व्यापारियों और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगें। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उन्होंने सीओ यातायात, निरीक्षक यातायात व थाना प्रभारियों को रूटीन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव आदि पर नजर रखने को कहा। इसके अलावा साईबर धोखाधड़ी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। मुहिम उदयन को सफल बनाने के लिए कहा। गोष्ठी में सीओ बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी भी रहे।