रुद्रप्रयाग: नगर पंचायत तिलवाड़ा में ग्रीन मंदाकिनी स्टोर का मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत तिलवाड़ा की अध्यक्ष संजू जगवाण व ईओ वासुदेव डंगवाल, सभी सभासद, महिला समूह की मौजूगदी में ग्रीन मंदाकिनी स्टोर को जनता के लिए समर्पित किया गया। स्थानीय युवाओं द्वारा स्वरोजगार की अनूठी पहल के रूप में तैयार ग्रीन मंदाकिनी स्टोर में जनपद में उत्पादित सभी उत्पादों के साथ के साथ ही सजावटी फलदार पौध भी उपलब्ध होगी। जिले का कोई भी व्यक्ति अपने उत्पादों की मार्केटिंग के लिए केंद्र का सहयोग ले सकता है। मुख्य अतिथि अमरदेई शाह ने इसे अभिनव पहल बताते हुए सराहना की। साथ ही राज्य सरकार द्वारा मातृशक्ति सशक्तीकरण में इस अनूठी पहल के विस्तार के लिए सहयोग देने की बात कही। नगर पंचायत अध्यक्ष तिलवाड़ा संजू जगवाण ने सभी समूहों से स्वरोजगार और आर्थिक उन्नयन में समूहों को हर ट्रेनिंग देने की बात कही। वासुदेव डंगवाल ने समूहों से स्वरोजगार और स्टोर के लिए उत्पाद उपलब्ध करवाकर आर्थिक बेहतरी का भरोसा दिया।