बागेश्वर: बागेश्वर जिले में इन दिनों गेहूं की फसल पककर तैयार है। आवारा जानवर फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इधर मंडलसेरा सहित जिले में हर जगह आवारा जानवरों का बोलबाला है। क्षेत्र के लोग कई बार नगर पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। फसल के साथ-साथ कई जानवर लोगों को भी चोटिल कर चुके हैं। मंडलसेरा दक्षिणी वार्ड की सभासद रूपा देवी ने भी बताया कि उनके द्वारा भी इस संबंध में कई बार पालिकाध्यक्ष को शिकायत कर दी है, लेकिन समस्या जस की तस है।