डोईवाला (देहरादून): देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहे के पास ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर एक कार में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। कार में आग देखकर लोग रुककर वीडियो बनाने लगे। सूचना पाकर जौलीग्रांट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज मुकेश डिमरी ने बताया कि ऋषिकेश से देहरादून की ओर आ रही हौंडा सिटी कार में तीन लोग सवार थे। तीनों ही ऋषिकेश के निवासी हैं। रानीपोखरी के पास गाड़ी में पिछले हिस्से में हल्का धुआं उठ रहा था। जिस पर लोगों ने इशारे से धुआ निकलने की बात वाहन चालक को बतायी। जैसे ही वाहन चालक ने कार रोक कर साइड में खड़ी की, तुरंत कार में आग लग गयी। गनीमत रही कि आग लगने से पहले कार सवार तीनों लोग सुरक्षित कार से बाहर आ चुके थे।