रुद्रप्रयाग: भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सतेंद्र बर्त्वाल ने पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से उनके आवास पर भेंट की। इस मौके पर उन्होंने तल्लानागपुर मेंस्थित सिद्धपीठ फलासी-तुंगनाथ मंदिर, अष्ट बाराही और मां चंडिका नारी देवी मंदिर कोशैव सर्किट में शामिल करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। भाजपा मीडिया प्रभारी बर्त्वाल ने कैबिनेट मंत्री से राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय स्यूंपुरी के ऊपराई पातल तोक तक तीन किमी मोटर मार्ग की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने की भी मांग है।