Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 24 Jul 2023 9:00 pm IST


दून पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का इनामी बदमाश, अवैध जमीन के खरीद-फरोख्त मामले में था फरार


भू-माफियाओं के खिलाफ देहरादून पुलिस ने कार्रवाई की है. देहरादून की बसंत विहार थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त और धोखाधड़ी के माामले में फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी आरोपी रईस को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को बैंक लोन दिलाने के नाम पर भूमि की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम कराकर और फिर अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी कागजात बनाकर धोखाधड़ी की थी.बता दें कि 13 जनवरी 2023 को पीड़िता ने उषा शर्मा द्वारा आरोपी अब्दुल सत्तार और रईस व अन्य के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी. शिकायत में उषा शर्मा ने बताया कि इन लोगों ने बैंक लोन दिलाने के नाम पर उनके पति की भूमि की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम कराली और फिर अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी कागजात बनाकर धोखाधड़ी से किसी अन्य व्यक्ति को जमीन बेच दी. पूरे मामले पर थाना वसंत विहार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल सत्तार को 27 जनवरी 2023 को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि रईस तब से फरार चल रहा था. रईस पर पुलिस ने 20 हजार रुपए का ईनाम भी रखा था.