टिहरी: नरेंद्रनगर स्थित भारतीय सेना की बटालियन की ओर से नरेंद्रनगर-डौर मोटर को बंद किए जाने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने कड़ा रोष जताया है। गुस्साए ग्रामीणों ने एसडीएम नरेंद्रनगर को ज्ञापन देते हुए आगामी 30 दिसंबर से चक्का जाम की चेतावनी दी है। बता दें, बीते एक माह पूर्व नरेंद्रनगर स्थित भारतीय सेना की बटालियन ने नरेंद्रनगर-डौर मोटरमार्ग को सार्वजनिक आवागमन के लिए बंद कर दिया था। जिसके बाद से ही ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। कांग्रेस नेता एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने कहा बीते कई वर्षों से नरेंद्रनगर के समीपवर्ती आधा दर्जन से अधिक गांव नरेंद्रनगर-डौर मोटर मार्ग का प्रयोग करते चले आ रहे हैं, जिसमें से कई सैन्य परिवार भी हैं। कहा कि सड़क बद किए जाने पर ग्रामीणों ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन से भी सड़क खोलने की गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक उन्हें हताशा ही हाथ लगी है।