Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Jun 2022 1:28 pm IST


इसी सप्ताह से शुरू होगा एचएसआरपी लगाने का काम


पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबरप्लेट (एचएसआरपी) लगाने का काम  इसी सप्ताह से शुरू होगा। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। अब जिस जिले में वाहन पंजीकृत हैं, वहां नंबर प्लेट लगाने के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोग उत्तराखंड में कहीं भी नंबर प्लेट लगवा सकेंगे।

उत्तराखंड में दिसंबर, 2021 से पुराने वाहनों में एचएसआरपी लगाने का काम बंद है। इससे लोग परेशान हो रहे थे। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद परिवहन विभाग ने वाहन निर्माताओं की एसोसिएशन ‘सियाम’ से नंबर प्लेट लगाने का करार किया।जबकि, यह प्लेट बनाने का काम रोजमेरटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड करेगी। लोग सियाम और बुक माई एचएसआरपी के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभी उत्तराखंड ऑप्शन वेबसाइट पर अपडेट नहीं हुआ है। लेकिन, इसी सप्ताह से यह सुविधा भी शुरू हो जाएगी।