Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Jul 2023 12:26 pm IST


SSC CGL Tier 1 2023 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें हॉल टिकट डाउनलोड


शिक्षा डेस्क: आयोग द्वारा सभी क्षेत्रों के SSC CGL टियर 1 परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। सभी उम्मीदवार अपना एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड SSC की क्षेत्रीय वेबसाइटों से डाउनलोड कर सकते हैं।

शेड्यूल के मुताबिक, SSC CGL टियर 1 परीक्षा 14 जुलाई से 27 जुलाई तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। भर्ती परीक्षा 7,500 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। 

एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड 

SSC क्षेत्रीय वेबसाइटों पर लॉग ऑन करें

"संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (टियर - I), 2023 का ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करें" इस लिंक पर क्लिक करें 

अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या, उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें

सबमिट पर क्लिक करें

SSC CGL टियर 1 परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे

इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT ) प्रारूप में आयोजित की जाएगी। इसमें जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड पर बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी और प्रश्न पत्र कुल 200 अंकों का होगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे।