Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Nov 2021 2:51 pm IST


सीएम धामी ने लोहियापुल पर प्रस्तावित रोडवेज बस स्टेशन का किया शिलान्यास


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोहियापुल के पास 16 बीघा भूमि पर प्रस्तावित रोडवेज बस स्टेशन का शिलान्यास किया। उन्होंने निर्माणाधीन बस स्टेशन को आईएसबीटी की तर्ज पर विकसित करने का आश्वासन दिया। यहां जिला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हरीश चंद्र कांडपाल, रीजनल मैनेजर पंकज सिंह, किसान आयोग उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, मंडी समिति अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत, अमित पांडे, सतीश गोयल, सतीश भट्ट, अजय मौर्य आदि थे। एचपी कंपनी से निष्कासित कर्मचारी सीएम से मिले खटीमा। रोडवेज बस स्टेशन के शिलान्यास के दौरान सिडकुल रुद्रपुर की एचपी कंपनी के लगभग दो सौ कर्मचारी सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिले। कंपनी कर्मचारियों ने आपबीती सुनाते हुए सीएम धामी से मांग की कि अच्छा मुनाफा कमाने वाली एचपी कंपनी ने उन्हें इस हालत में निकाला है जब वह 35 से 40 वर्ष के हो चुके है।