भिकियासैण (अल्मोड़ा)। राजकीय महाविद्यालय भिकियासैण में पेयजल सहित अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर बृहस्पतिवार को छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो वे आंदोलन शुरू करेंगे।
यहां छात्रों का कहना था कि दो वर्षों से महाविद्यालय परिसर में पानी की समस्या बनी है। कई बार आवाज उठाने पर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। छात्रों को यहां शुद्ध पेयजल नहीं मिलता। छात्रों ने महाविद्यालय स्टाफ और प्राध्यापकों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने, समय सारणी का उल्लंघन करने, समय से छात्रों को सूचना नहीं देने जैसे आरोप भी लगाए। छात्रों का यह भी कहना था कि जो शैक्षणिक माहौल महाविद्यालय का होना चाहिए था वही नहीं हो सका। इसको लेकर एकजुटता से संघर्ष किया जाएगा। वहां पर राजेश कुमार, धीरज घुघत्याल, लक्की असनौड़ा, प्रीतम कुमार, भावेश, करन, संजू, चंदन, दीपक आदि थे।