बीते दिनों एमपी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. जिसमें एक शख्स ने कुत्ते के पिल्ले को जमीन पर पटक दिया. जिसके बाद उसे लात मारकर जान से मार दिया था. ऐसी ही एक घटना हरिद्वार के रुड़की से सामने आई है. हरिद्वार के रुड़की में एक कुत्ते को पकड़ने के लिए लाठी डंडों का सहारा लेकर कुछ लोगों ने कुत्ते को एक प्लास्टिक के बोरे में बंद कर दिया. जिसके बाद कुत्ता बाहर निकलने के लिए काफी देर तक फड़फड़ाता रहा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो रुड़की के अम्बरतालाब मोहल्ला स्थित जटियों वाली गली का बताया गया है.