विधानसभा के दूसरे दिन विपक्षी विधायकों ने सत्र की कार्यवाही को सीमित करने की मांग को लेकर विधानसभा परिसर में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । वहीं दूसरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह सत्र की कार्यवाही को लेकर कहां की माननीय सदस्यों जो भी प्रश्न पूछे जा रहे हैं उसके उत्तर दिए जा रहे हैं ।
उन्होंने विपक्ष द्वारा लगातार उठाए जा रहे अतिक्रमण के मामले को लेकर कहा कि सरकार द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है और माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है । सीएम ने आगे कहा कि सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमण की आड़ में किसी भी व्यापारी या आम जनता को परेशान ना किया जाए ।