हरिद्वार के हरकी पौड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
हरिद्वार- योगनगरी हरिद्वार के हरकी पौड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मीडिया से हुई बातचीत के दौरान कहा की महाकुम्भ में आए सभी श्रद्धालु शहाही स्नान कर के सुरक्षित लौट गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा की पांचों अखाडोने ने भी बड़े ही शांतपूर्ण तरीके से शाही स्नान किया। अभी कुछ अखाड़े बाकि हैं उसके बाद जब ये अखाड़े पूरी तरह से स्नान कर लेंगे उसके बाद जनता के लिए यह खोला जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया की जनता के लिए किसी भी प्रकार की रोक टोक नहीं होगी, सभी श्रद्धालु गंगा माँ की आशीर्वाद ले सकते हैं। किसी भी प्रकार की कोई सख्ती नहीं होगी लेकिन श्रद्धालुओं को गाइड लाइन का पालन ज़रूर करना होगा। उन्होंने बताया की मैं खुद साधु संतों की स्वागत के लिए आया हूँ और मैंने पुष्प वर्षा भी की। और पहली बार हुई इस प्रकार के भव्य स्वागत से सभी अखाड़ों में प्रसन्नता है। देखें वीडियो