Read in App


• Fri, 25 Jun 2021 6:18 pm IST


अल्ट्रासाउंड के लिए महिलाओं की लगी भीड़


चंपावत-टनकपुर संयुक्त अस्पताल में शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए महिलाओं की जोरदार भीड़ लगी रही। कोरोना जांच में नेगेटिव आने के बाद ही संबंधित महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है। डॉ. एलएम रखोलिया ने बताया कि शुक्रवार को करीब 60 से अधिक महिलाओं के अल्ट्रासाउंड किए गए हैं। बताया कि अल्ट्रासाउंड कराने आई महिलाएं पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। साथ ही वह लोग अपनी निगेटिव रिपोर्ट लेकर अल्ट्रासाउंड को अस्पताल पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड को आ रहे महिलाओं को एहतियात बरतने के तमाम उपाय बताए जा रहे हैं जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे को भी सुरक्षा मिल सके।