बदरीनाथ हाईवे, चमधार में अवरुद्ध होने की स्थिति में इस्तेमाल किए जा रहे वैकल्पिक मार्गों की हालत बेहद खराब है। सिंगल लेेन की सड़क भारी वाहनों का दबाव नहीं झेल पा रही है। इसके अलावा जगह-जगह सड़कों में कीचड़ के साथ ही पुश्ते धंस रहे हैं। सड़कों की खराब हालत के कारण वाहन रेंगकर चल रहे हैं। वहीं विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों को रास्ता देना भी मुश्किल हो रहा है।