Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Apr 2023 10:19 am IST


उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के 111 नए मामले, 311 पहुंची संक्रमितों की संख्या


देहरादून : उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 111 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 67 मामले सामने आए हैं। वर्तमान में 311 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 890 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 111 कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 67, नैनीताल में 17, ऊधमसिंह नगर में 12, हरिद्वार में पांच, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली व चंपावत जिले में दो-दो, पौड़ी व रुद्रप्रयाग जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। वहीं, इस दौरान 93 संक्रमित ठीक हुए हैं। सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 311 पहुंच गई है, जिनका इलाज चल रहा है।