Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Mar 2023 1:10 pm IST

मनोरंजन

ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है नानी की फिल्म ‘दसरा’, रिलीज से पहले ही हाउसफुल हुए कई शो


साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नानी की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘दसरा’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। यहां तक कि फिल्म के सभी शो के टिकट रिलीज से पहले ही बिक गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक ये फिल्म नानी के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है और कलेक्शन के मामले में बड़ा रिकॉर्ड बना सकती हैं।
 बता दें कि तेलुगू फिल्म ‘दसरा’ 30 मार्च को थियेटर्स में रिलीज होगी। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ये फिल्म 1300 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी। कई थिएटर्स में फिल्म के सभी शोज एडवांस बुकिंग में हाउसफुल हो चुके हैं ऐसे में मेकर्स और शो एड करने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म की 
भारी मांग को देखते हुए रिलीज के दिन शो सुबह 5 बजे से ही शुरू हो जाएंगे।   श्रीकांत ओडेला द्वारा लिखित और निर्देशित 'दसरा' में सिंगरेनी कोयला खानों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, राजनीतिक महत्वाकांक्षा और सत्ता के संघर्ष की दिखाई जाएगी।