स्टेट बैंक में पैसे निकालने के दौरान पीछे लाइन में खड़ा व्यक्ति महिला के 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। एसओजी टीम ने तत्परता से आरोपी को गिरफ्तार कर महिला को रुपये वापस दिलाए। महिला ने पुलिस का आभार जताया।
नंदा देवी पत्नी जगदीश निवासी एंचोली पिथौरागढ़ अपने पति के साथ एसबीआई बैंक मुख्य शाखा पिथौरागढ़ में रुपये निकालने के लिए बैंक के अंदर गए। बैंक की पीओएस मशीन से उन्होंने अपने एटीएम कार्ड से 30,000 निकाले जो वहां शाखा में मौजूद बैंक कर्मचारी ने टेबल पर रख दिए। तभी उनके पीछे खड़ा एक व्यक्ति रुपये उठाकर फरार हो गया।
महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर तत्काल एसओजी टीम ने एसबीआई बैंक में जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक की। कुछ देर बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और 30000 रुपये महिला को वापस किए। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस अधिनियम में चालानी कार्रवाई की। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी हरीश सिंह आदि रहे।