Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Oct 2024 10:40 am IST

अपराध

13 साल की नाबालिग बहन के साथ किया दुष्कर्म, दोनों भाई गिरफ्तार


पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिले के थल क्षेत्र में 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप किया गया, जिससे बाद वो गर्भवती भी हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी नाबालिग लड़की के रिश्ते में भाई लगते है. आरोपियों की उम्र 18 और 21 साल है. पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक 13 साल का नाबालिग पीड़िता को अचानक से उल्टी हुई, जिसके बाद उसकी और तबियत बिगड़ गई. परिजन पीड़िता को लेकर हॉस्पिटल आ गए. यहां जब डॉक्टर ने पीड़िता का चेकअप किया तो पता चला कि 13 साल का नाबालिग बच्ची पांच महीने की गर्भवती है. डॉक्टर ने जब ये बात परिजनों को बताई तो उनके भी होश उड़ गए. इसके बाद परिजनों ने जब पीड़िता से बात की तो उसने अपना दर्द परिजनों को बताया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत की. परिजनों की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक पीड़िता का बुआ का लड़का गर्मियों की छुट्टी में गांव आया था, उसी ने अपनी छोटी मासूम बहन के साथ बहला फुसलाकर रेप किया. इसके बाद आरोपी के दूसरे भाई ने भी कई महीनों तक मासूम बहन का रेप किया. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने डर के मारे ये बात किसी से नहीं बताई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. इसके साथ ही दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने कहा कि महिला एवं बाल सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है. ऐसे मामलों में पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है