अल्मोड़ा-तहसील क्षेत्र के चमोली गांव में 29 अप्रैल को संदिग्ध हालत में मृत महिला के पिता ने राजस्व पुलिस में मृतका के पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका ममता फर्त्याल 29 अप्रैल को चमोली स्थित आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे के सहारे लटकी मिली थी।