प्रदेश में बारिश का दौर थमा नहीं है। बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं कई संपर्क मार्ग बंद होने से लोगों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज कुमाऊं मंडल के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, साथ ही नैनीताल और चंपावत जिले में भारी बारिश का अनुमान जताया है।