बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन ग्लैमरस के मामले में वे किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा न होते हुए भी कृष्णा अपने लुक और बोल्डनेस की वजह से काफी सुर्ख़ियों ने रहती हैं। वैसे तो जैकी की बेटी कृष्णा श्रॉफ अक्सर दिशा पाटनी के साथ स्पॉट होती रहती हैं लेकिन लेटेस्ट फोटो में वह अपने पापा के साथ नजर आई हैं।
दरअसल, जैकी श्रॉफ अपनी बेटी के साथ किसी इवेंट में पहुंचे थे, जहां दोनों साथ में स्पॉट हुए। इस दौरान जैकी श्रॉफ ने जहां ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहना था।
वहीं उनकी बेटी कृष्णा काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं। पैपराजी ने दोनों की खूब फोटो ली और दोनों ने खूब मन से पोज भी दिया। जैकी श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ के इस वीडियो पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- सुपरस्टार भीडू, अपना भीडू, जग्गू दादा और किशू, वहीं एक और फैन ने लिखा, बेहद खूबसूरत बेटी।