Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Aug 2023 10:29 am IST


पौड़ी डीएम कहीं पैदल तो कहीं बाइक से नुकसान का जायजा लेने पहुंचे, लोगों का जाना हालचाल




पौड़ी: जिले में भारी बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं डीएम डॉ. आशीष चौहान ने आपदा क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों का हालचाल जाना. उन्होंने कई जगहों पर पैदल तो कहीं बाइक से चलकर हालातों का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.डीएम डॉ. आशीष चौहान यमकेश्वर क्षेत्र के जोगियाना स्थित नाइट लाइफ पैराडाइज कैंप पर भूस्खलन होने से नुकसान का जायजा लेने पहुंचे. डीएम ने मार्गों की स्थिति को देखते हुए देवप्रयाग-व्यास घाट-सतपुली मोटर मार्ग से जाना उचित समझा. डीएम ने सतपुली से यमकेश्वर पहुंचने तक अपने वाहन से लेकर पैदल और अंत में बाइक से ही यमकेश्वर के जोगियाना स्थित रिजॉर्ट कैंप पहुंचे. जहां उन्होंने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग, फायर, जल संस्थान और मेडिकल टीमों को प्रभावितों के लिए बुनियादी सुविधाएं जुटाने को कहा.