हिंदू धर्म में एकादशी का बड़ा ही महत्व होता है. हर माह में दो एकादशी तिथि पड़ती हैं. आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. ये एकादशी पापों के प्रायश्चित के लिए विशेष महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. जो भी भक्त इस दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा कर व्रत रखता है, उसे सभी पापों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं. मान्यता है कि योगिनी एकादशी व्रत करने से मृत्यु के बाद नरक लोक में कष्टों को नहीं भोगना पड़ता है. भगवान विष्णु की कृपा से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती.