Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Oct 2021 2:49 pm IST

वीडियो

मजहब से ऊपर है मानवता



कहते हैं मानवता से बड़ी कोई चीज नहीं होती, कनाडा में सिख समुदाय ने इसी बात का जीता जागता सबूत दिया है दरअसल हुआ कुछ यूं कि कनाडा में झरने के पास खड़े एक शख्स की जान खतरे में थी ।  वहां 5 सिख समुदाय के लोग मौजूद थे जिन्होंने शख्स की जान बचाने के लिए अपनी पगड़ी खोल दी और ऐसे उन लोगों ने युवक की जान बचा ली। आपको बता दें इस घटना का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । शख्स की जान बचाने वाले  लोगों का यह जज्बा देखकर लोग उन्हें सलाम भी कर रहे हैं । वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि सिख समुदाय के लोगो ने  खतरे में फंसे युवक की जान बचाने के लिए बिना समय गवाएं अपनी पगड़ी खोलकर उसे रस्सी का रूप देकर युवक की जान बचाई और ऐसे उन्होंने मजहब से ऊपर मानवता को रखा।