अल्मोड़ा जिले में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार पपरसली निवासी लोकेश बिष्ट (29) पुत्र स्व. राजेंद्र सिंह रविवार को अपने घर में बेसुध मिला। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक पोखरखाली में दुकान चलाता है। इधर, सीओ विमल प्रसाद का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।