Read in App


• Tue, 4 May 2021 1:05 pm IST


"संकेत" जो बताते हैं आपको अस्पताल जाने की जरुरत है


एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने होम आईसोलाशन में रहने वाले कोविड - 19 मरीजों के लिए कुछ " चेतावनी के संकेतों " की जानकारी दी है। ये संकेत हैं - " ऑक्सीजन सैचुरेशन का 93 या उससे नीचे आ जाना, सुस्ती/बेहोशी महसूस करना और सीने में अत्यधिक दर्द होना। " इन परिस्थितियों में मरीजों को डॉक्टर से संपर्क कर, जरुरत पड़ने पर अस्पताल जाना चाहिए।