देहरादून। निर्मल बांग सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के सब ब्रोकर पर आरोप है कि रुपए निवेश कर बेहतर ब्याज मिलने का झांसा देकर ₹3600000 हड़प लिए। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। डालनवाला कोतवाली निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मंजू वालिया पत्नी राकेश कुमार निवासी सिल्वर रॉक अपार्टमेंट कर्जन रोड ने इस संबंध में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि नलिन कुमार झा निवासी वैल्यू व्यू एस्टेट ग्वाल पहाड़ी फरीदाबाद गुरुग्राम रोड मिलता था। वह अपने आप को निर्मल बाग कंपनी का सब ब्रोकर बताया था। नलिन ने दम्पत्ति को झांसा दिया कि यदि वह निर्मल बांग लिमिटेड के एक्टिविटी यूज बोनांजा फंड में रुपए इन्वेस्ट करेंगे तो उन्हें अच्छा ब्याज मिलेगा। झांसे में आकर दंपति ने 2 साल पहले ₹500000 दे दिया। इसके बाद अलग-अलग अवधि में करीब 3600000 रुपए का भुगतान नलिन को किया। बाद में ना तो ब्याज मिला और ना ही 36 लाख रुपये।