पौड़ी : बीरोंखाल के तहत दीवा रेंज से सटे हुए खितोटिया के जंगल दो दिनों से सर्द मौसम में आग से धधक रहे हैं, लेकिन दीवा रेंज के अधिकारी इससे बेखबर हैं। जंगल की आग से वन विभाग की लाखों की वन संपदा से खाक हो गई हैं। उधर, गढ़वाल डीएफओ मुकेश कुमार इस आग की कंट्रोल बार्निंग बता रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि अगर किसी ने यह आग लगाई है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल सिंह, दिनेश सिंह, आलम सिंह ने बताया कि दीवा रेंज से सटे हुए खितोटिया के जंगल बुधवार दोपहर से लेकर रातभर तक आग से धधकते रहे, जिससे वन विभाग की कई हेक्टेअर वन भूमि इसकी चपेट में आ गई है। आग से चीड़, बुरांश, बांज के हरेभरे पेड़ जल कर राख हो गए हैं। वनाग्नि के कारण घुरड़, काखड़, सूअर आदि गांव की ओर रुख करने लगे हैं।