Read in App


• Fri, 11 Oct 2024 5:47 pm IST

खेल

PAK vs ENG: टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम


मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में 556 रन बनाने के बावजूद पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से पारी और 47 रनों से हार गई। पहली पारी में पाकिस्तान के 556 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पारी घोषित करने से पहले बोर्ड पर 823/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में केवल 220 रन ही बना सकी। इस हार के साथ पाकिस्तान की टीम ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के लंबे इतिहास में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बाद पारी से हारने वाली पहली टीम बन गई। इससे पहले 2023 में आयरलैंड की टीम ने पहली पारी में 492 रन बनाए थे और श्रीलंका से गॉल टेस्ट में पारी और 10 रन से हार गई थी।

पाकिस्तान की टीम अपने घर में पिछले 11 टेस्ट से जीत हासिल नहीं कर पाई है। मार्च 2022 से लेकर अब तक पाकिस्तान की टीम अपने घर में पिछले 11 टेस्ट में सात हार चुकी है, जबकि चार टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। यह पाकिस्तान द्वारा अपने घर में नहीं जीत पाने की सबसे लंबे स्ट्रीक है। इससे पहले टीम फरवरी 1969 से लेकर मार्च 1975 तक 11 टेस्ट में नहीं जीत पाई थी। तब टीम एक टेस्ट हारी थी और 10 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। फरवरी 1994 और 1997 के बीच न्यूजीलैंड के 12 टेस्ट मैचों के बाद से 11 मैचों में किसी टीम के लिए घर में नहीं जीत पाने का सिलसिला (जिम्बाब्वे और बांग्लादेश को छोड़कर) सबसे लंबा है। यह पाकिस्तान के लिए लगातार छठी टेस्ट हार भी है।