कनाडा में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार नाइजीरिया की यात्रा करने वाले दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के सामने आने के बाद से कनाडा में कोरोना जांच बढ़ा दी गई है। इस बीच खतरे को देखते हुए ब्रिटेन द्वारा G-7 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की आपात बैठक बुलाई गई है। बैठक में ओमिक्रॉन के फैलने और उसके रोकथाम के उपायों पर चर्चा की जाएगी। जी-7 देशों में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं।