बिग बॉस 16: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के रियलिटी शो में हर दिन कई ट्विस्ट एंड टर्न देखे जा सकते है। हर दिन कोई दोस्त किसी बात को लेकर झगड़ा करता है और एक दूसरे का दुश्मन बन जाता है। बीते दिनों अब्दु रोजिक को अर्चना पर गुस्सा होते देखा गया। वहीं निमृत और प्रियंका के बीच में भी खाने को लेकर जमकर बहस हुई। वहीं दूसरी तरफ गौतम विग और सौंदर्या शर्मा एक बार फिर एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते नजर आए। गौतम की गोद में सौंदर्या
दरअसल बिग बॉस के हर सीजन में कोई न कोई कपल जरूर बनता है। इस बार के सीजन में पहले कपल गौतम विग और सौंदर्या शर्मा है, वहीं दूसरे कपल टीना दत्ता और शालीन भनोट है। इनके बीच काफी नजदिकियां देखी जा सकती हैं। अब कलर्स की ओर से शो का एक प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो में सौंदर्या और गौतम एक दूसरे के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे है। जहां सौंदर्या गौतम की गोद में बैठकर बात कर रही है और एक दूसरे को किस कर रहे है। उनकी केमिस्ट्री देखकर घरवाले दोनों के मजे ले रहे है। अब्दु इनके बीच के प्यार को देखकर काफी खुश हो रहा है और साजिद को बता रहा है कि एक बार फिर बाथरूम में जाने का वक्त आ गया है।