Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 May 2023 9:00 pm IST

नेशनल

DGCA ने हिमालय के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हेलीकॉप्टर पायलटों के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, जानें आप भी...


डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानि DGCA ने हिमालय के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हेलीकॉप्टर पायलटों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। 

ताजा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, पायलटों को एक अतिरिक्त हिल चेक की ट्रेनिंग दी जाएगी, और फिर सख्ती से इन गाइडलाइंस को लागू किया जाएगा। दरअसल, लंबे समय से ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हेलीकॉप्टर हादसों की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। ऐसे में चारधाम यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 

गौरतलब है कि, अक्तूबर 2022 में केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर हादसे में छह तीर्थयात्रियों और एक पायलट की मौत हो गई थी। कुछ समय पहले ही उत्तराखंड के एक वरिष्ठ अधिकारी भी हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गए थे। हेलीकॉप्टर के टेल रोटर में फंसकर उनकी दर्दनाक मौत हुई थी।