Read in App


• Fri, 8 Dec 2023 1:03 pm IST


उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : पीएम मोदी ने देवभूमि पर लिखी खुद की कविता से की संबोधन की शुरुआत


देहरादून:उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का भी जिक्र किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में आए उद्योगपतियों से बात की. उत्तराखंड में निवेश क्यों करना चाहिए, इसके बारे में बताया.
सबसे पहले पीएम मोदी ने उत्तरकाशी टनल के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए राज्य सरकार समेत सभी का अभिनंदन किया और कहा कि उत्तराखंड राज्य में डिविनिटी और डेवलपमेंट का अनुभव एक साथ होता है. उन्होंने भावनाओं और संभावओं को निकट से देखा है, अनुभव किया हैसाथ ही पीएम मोदी ने कहा उन्होंने एक कविता याद आती है, जो उन्होंने उत्तराखंड के लिए लिखी है-

जहां अंजुली में गंगाजल हो, जहां हर एक मन बस निश्छल हो, जहां गांव-गांव में देशभक्त, जहां नारी में सच्चा बल हो, इस देशभूमि का आशीर्वाद लिए मैं चलता जाता हूं, इस देवभूमि के ध्यान में सदा धन्य हो जाता हूं, हे भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा मैं तुमको शीष नवाता हूं.