बाेगश्वर: कोतवाली पुलिस ने दुकान में शराब परोसने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि सोमवार को पुलिस शांति व्यवस्था को लेकर होटल और ढावों में छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान चंदन सिंह मलड़ा पुत्र भवान सिंह निवासी भागीरथी और मनीष कुमार पुत्र तेज राम निवासी बानरी अपनी दुकान में लोगों को शराब परोस रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 60/21 आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है। आरोपी चंदन पूर्व भी कई आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुका है।