रुद्रपुरः उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तहत रुद्रपुर में क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस दौरान सीएम ने सभी उद्योग मित्रों का आभार जताते हुए संबोधन किया और कहा कि जिस तरह विदेशी जमीन पर सरकार को निवेशकों का सहयोग और सर्मथन मिला. उसी तरह आप सभी को यहां भी सहयोग और समर्थन दिया जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि हमारे सभी उद्यमी राज्य के ब्रांड एंबेसडर हैं.रुद्रपुर के निजी होटल में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तहत क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन रुद्रपुर में किया गया. जिसमें कई उद्योग मित्रों और प्रतिनिधियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इन्वेस्टर्स समिट के क्षेत्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहे.सीएम धामी ने संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी जमीन पर निवेशकों का सहयोग और सर्मथन मिला. उसी तरह आप सभी का भी सहयोग और समर्थन हमें मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमारे सभी उद्यमी राज्य के ब्रांड एम्बेसडर हैं. उत्तराखंड में निवेश बढ़ेगा तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. अवसर बढ़ेंगे तो उत्तराखंड से बेरोजगारी भी कम होगी. उन्होंने कहा कि सरलीकरण, समाधान, निस्तारिकरण और संतुष्टि के मूल सिद्धांत को अपनाकर राज्य ने ईज ऑफ डूंड्रग बिजनेस के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है. राज्य में लाइसेंस आदि के अनुमोदनों के लिए 'सिंगल विंडो सिस्टम' की व्यवस्था में सुधार किया गया है तथा व्यवसाय की स्थापना और संचालन के लिए आवश्यक सभी स्वीकृतियों के लिए व्यवस्था प्रारंभ की गई है.उन्होंने कहा कि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में 6 हजार एकड़ लैंड उपलब्ध है. हम वास्तव में काम करना चाहते हैं और निवेशकों को राज्य में क्या-क्या और किस प्रकार की सुविधाएं व व्यवस्थाएं चाहिए, उनपर भी विस्तार से कार्य किया जा रहा है. उद्यमियों के साथ कम्यूनिकेशन स्थापित किया गया है. राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समूह की बैठक में रखी गई समस्याओं में से 99 प्रतिशत का समाधान किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि नैनीताल की 139 इकाइयों के 4312.90 करोड़ और उधमसिंह नगर के 295 इकाइयों के 23163.77 करोड़ के एमओयू हुए हैं.