नैनीताल-कांग्रेस डॉ. इंदिरा हृदयेश के सपनों को साकार करने की कोशिश करेगी। इसके लिए सीएम से बात करने समेत अन्य कदम उठाए जाएंगे। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि आईएसबीटी और अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर के लिए भाजपा सरकार प्रयास करती है तो ठीक है। अगर ऐसा नहीं हो सका तो कांग्रेस सरकार के आने पर उनके सपनों को पूरा कराया जाएगा। एक स्टेडियम का नाम हमने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर किया था, एक स्टेडियम का नाम डॉ. इंदिरा हृदयेश के नाम पर हो।