Read in App


• Wed, 16 Jun 2021 10:21 am IST


नगर निगम तंग गलियों में ड्रोन से करेगा फागिंग



देहरादून। शहर में डेंगू का प्रकोप रोकने के लिए चरणबद्ध तरीके से फॉगिंग कर रहे नगर निगम ने अगले तीन दिन के लिए 24 वार्डों की सूची तैयार कर ली है। तंग गलियों व मोहल्लों में ड्रोन से फॉगिंग की जाएगी। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि बुधवार को रिस्पना, रांझावाला, तिलक रोड, नेहरूग्राम, चंदर रोड, लक्खीबाग और नवादा समेत द्रोणपुरी व मेहूंवाला-एक वार्ड में फॉगिंग की जाएगी। गुरुवार को डिफेंस कालोनी, मालसी, विजयपुर, माता मंदिर रोड, दीपनगर, नत्थनपुर-एक, नत्थनपुर-दो और मेहूंवाला-दो में फॉगिंग होगी। इसके अलावा शुक्रवार को लाडपुर, डांडा लखौंड, गुजराड़ा मानसिंह, ननूरखेड़ा, डोभाल चौक, चकतुनवाला व मोहकमपुर में फा¨गग कराई जाएगी। नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के बड़े वार्डों में दो-दो अधिकारी जिम्मेदारी संभालेंगे।