Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Apr 2022 7:06 am IST


Uttarakhand Weather Update : 39 डिग्री तापमान में तप रहे मैदानी इलाके


हल्द्वानी : राजस्थान से आ रही गरम हवाओं ने तापमान बढ़ा दिया है। हल्द्वानी से लेकर बाजपुर, खटीमा तक पूरी तराई तप रही है। 37 से 39 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच चटख धूप झुलसा रही है। दूसरी ओर कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है।

पर्वतीय हिस्सों में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री पहुंच रहा है। नैनीताल, लोहाघाट, जागेश्वर आदि जगहों पर पारा 26-27 डिग्री बना हुआ है। सुबह-शाम मौसम अधिक सुहावना हो जाता है। उत्तराखंड के बाहर से आने वाले पर्यटक अच्छी आबोहवा के साथ रमणीय स्थलों के दर्शकों के लिए कुमाऊं आ रहे हैं।