नैनीताल-उपखनिज निकासी गेट मोटाहल्दू के पास बने गौला मजदूरों की झुग्गी झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। आग से करीब 2500 मजदूरों की 200 से अधिक झोपड़ियां जल गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने मदद का भरोसा दिया। वहीं प्रशासन से कोई मदद नहीं मिलने पर मजदूर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। शुक्रवार को आग लगने की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों ने टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की। वहीं हल्दूचौड़ चौकी, लालकुआं कोतवाली पुलिस और डीएलएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग लगने की जानकारी लोगों से ली।