Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Aug 2021 1:58 pm IST

नेशनल

भाविना पटेल के फाइनल पर पहुंचने पर पीएम मोदी ने कही ये बात


टोक्यो पैरालंपिक में भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भावना पटेल ने इतिहास रचते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाली है । आपको बता दें, कि भाविना महिला सिंगल्स क्लास 4 में फाइनल में पहुंच गई हैं। भाविना ने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की झांग मियाओ को 3-2 से शिकस्त दी। भारत की पैरा एथलीट ने यह मुकाबला 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से अपने नाम किया। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाविना को बधाई दी । पीएम मोदी ने कहा, आपकी उपलब्धियां पूरे देश को प्रेरित करती हैं। अब भाविना का मुकाबला स्वर्ण पदक के लिए यिंग झोउ से होगा। यह मैच 29 अगस्त को खेला जाएगा।