टोक्यो पैरालंपिक में भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भावना पटेल ने इतिहास रचते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाली है । आपको बता दें, कि भाविना महिला सिंगल्स क्लास 4 में फाइनल में पहुंच गई हैं। भाविना ने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की झांग मियाओ को 3-2 से शिकस्त दी। भारत की पैरा एथलीट ने यह मुकाबला 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से अपने नाम किया। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाविना को बधाई दी । पीएम मोदी ने कहा, आपकी उपलब्धियां पूरे देश को प्रेरित करती हैं। अब भाविना का मुकाबला स्वर्ण पदक के लिए यिंग झोउ से होगा। यह मैच 29 अगस्त को खेला जाएगा।