Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Mar 2023 1:30 pm IST


वनाग्नि से निपटने के लिए पौड़ी डीएम ने बनाया प्लान


पौड़ी: इस बार वनाग्नि की घटनाओं के लेकर डीएम डॉ. आशीष चौहान काफी सजग हैं. सब कुछ योजनाओं के अनुसार हुआ तो इस बार जंगलों में आग कम ही दिखाई देगी. डीएम ने वनाग्नि की जानकारी तत्काल प्रशासन तक पहुंचाने के लिए इस बार नया तरीका निकाला है. डीएम ने वनाग्नि की तत्काल जानकारी के लिए व्यापारिक वाहन चालकों से सहयोग करने को कहा है.वहीं वनाग्नि की घटनाओं को लेकर डीएम एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. डीएम ने वनाग्नि की जानकारी कंट्रोल रूम में न देने पर बीडीओ व नोडल अधिकारी कोट का जवाब तलब किया है. इतना ही नहीं डीएम ने सभी अधिकारियों को वनाग्नि को लेकर लापरवाई न बरतने के भी आदेश जारी किये हैं. डीएम आशीष चौहान की योजना रंग लाई तो इस बार जंगलों को आग से बचाया जा सकेगा. डीएम ने वन विभाग के साथ विकास विभाग के सभी रेखीय विभागों को भी फायर सीजन में जिम्मेदारियां सौंपी हैं. डीएम ने जिले के सभी एसडीएम समेत बीडीओ को भी तहसीलों और ब्लाकों में नोडल अधिकारी नामित किया है. उन्होंने ब्लाक स्तर पर खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारियों में नामित किया है.