Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Sep 2021 3:24 pm IST


मुनस्यारी की दो प्रमुख सड़कें बंद


 जनपद में आसमानी आफत का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश के बाद पर्यटन नगरी मुनस्यारी को जोड़ने वाली दोनों प्रमुख सड़कें बंद हो गईं। इन सड़कों के बंद रहने से पर्यटन नगरी का बाकी  दुनियां से संपर्क कट गया है। जिससे क्षेत्र की 40 हजार से अधिक की आबादी की मुश्किल फिर बढ़ गई है। बारिश के बाद पहाड़ी दरकने व मलबा गिरने से पर्यटन नगरी अलग-थलग पड़ गई है। हरड़िया और बनीक के पास पहाड़ी दरकने से थल-मुनस्यारी जबकि भदेली, चरीगाड़ के पास नाले उफान में आने से जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क पर आवाजाही ठप है। हालांकि सरकारी मशीनरी इन सड़कों को खोलने में जुटी है।